जयपुर। 26 जून 2020
प्रोफेशनल सिंगर्स को सबसे पहले अपनी वोकल हेल्थ पर ध्यान देना चाहिए। यदि आपका वोकल पावर अच्छा होगा, तो आपके सुर अच्छे निकलेंगे। वोकल हेल्थ के लिए सबसे जरूरी है अपने गुरु का सिखाए सबक का रियाज करना। रियाज करना सिंगर के लिए सबसे बडी जिम्मेदारी है, इससे न केवल आपकी वोकल हेल्थ अच्छी रहेगी, बल्कि आप स्ट्रेस फ्री रहेंगे। यहां से फिर आप अपने प्रोफेशन को सही दिशा में ले जा सकते हैं।
यह कहना है, बॉलीवुड सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय का। राजस्थान स्टूडियो की ‘फिएस्टा आॅनलाइन’ वर्कशॉप में रूबरू हुए होते हुए रवीन्द्र उपाध्याय ने अपनी सिंगिंग जर्नी को शेयर करने के साथ उभरते हुए कलाकारों को म्यूजिक से जुडे टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि मॉर्निंग रियाज वार्मअप करने जैसा होता है, जो आपके गले को गुनगुना करने जैसा रहता है। सुबह की शुरुआत योग से और इसमें प्राणायाम करना चाहिए, यह रियाज का ही हिस्सा है। वर्कशॉप को राजस्थान स्टूडियो के फाउंडर कार्तिक गग्गर ने मॉडरेट किया और सभी प्रतिभागियों को फिएस्टा आॅनलाइन की जानकारी दी।