23 मई, 2020 के दिन एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया और राजस्थान स्टूडियो का एक साझा प्रयास लॉकडाउन को मनोरंजक बनाने का।
कोरोना महामारी का दुष्प्रभाव पूरी दुनिया में देखा जा सकता है। न केवल स्वास्थ्य पर बल्कि लोगों के रोजगार पर भी कोरोना ने अत्यंत गंभीर हमला किया है। परन्तु इस संकट काल में भी वे अपने धैर्य और सकारात्मक भाव का परिचय देते हुए एक दूसरे का उत्साह वर्धन करने के साथ-साथ मुसीबत में एकजुट रहने का सन्देश दे रहें हैं।
इसी क्रम में, हाल ही में एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया (ADTOI) ने राजस्थान स्टूडियो के साथ मिलकर राजस्थान की आत्मा में बसे “अतिथि देवो भव” के सुन्दर सन्देश को साझा किया है।
वीडियो यहाँ देखिये: http://youtu.be/LpARlrTPVsM